कोयले से ज्यादा काले बाल करने के लिए अमरूद के पत्ते :-
इस प्रयोग के लिए आपको अमरूद के ताजे पत्तों का प्रयोग करना होता है । सबसे पहले अमरूद के दस बारह या जरूरत के हिसाब से ताजे पत्ते लेकर उनको साफ पानी से अच्छी तरह धो लीजिये ताकि उन पर से धूल मिट्टी और दूसरी अशुद्धियॉ दूर हो सकें । इअके बाद इन साफ किये हुये पत्तों को पीस कर पेस्ट बना लें । इस पेस्ट को बालों में लगाकर हेयर पैक की तरह प्रयोग करें । आधे घण्टे तक कम से कम लगा रहने दें उसके बाद ताजे पानी से सिर को धो लें । चाहे तो इस पेस्ट को सिर में लगाकर रात को सोया भी जा सकता है बस सोने सए पहले इसको अपने बालों में लगायें और शॉवर कैप लगाकर सो जाइये । सुबह उठकर नहाते समय सिर को धो लेना ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें