माइग्रेन से आराम पाने के लिये नींबू का छिलका :-
नींबू को विटामिन सी के एक बहुत अच्छे स्रोत के रूप में जाना जाता है । इसमें एण्टी ऑक्सीडेण्ट गुण भी पाये जाते हैं । नींबू के छिलके धूप में कड़ा सुखाकर उसके बाद पीस कर और फिर थोड़ा सा पानी मिलाकर उसका पेस्ट बना लें । इस पेस्ट से प्रतिदिन एक बार सिर की मालिश करने से माइग्रेन के दर्द से आराम मिल जाता है । इसके लाभ इतने ही सीमित नही होते हैं बल्कि इससे बैचेनी और जलन के अहसास की अनुभूति भी दूर हो जाएगी । सिर में यदि लगातार भारीपन बना रहता है तो इस प्रोबलम में भी इसका फायदा मिल जाता है ।
माइग्रेन से आराम पाने के लिये कुछ सरल प्रयोगों की जानकारी वाला यह लेख आपको अच्छा और लाभकारी लगा हो तो कृपया लाईक और शेयर जरूर कीजियेगा । आपके एक शेयर से ही किसी जरूरतमंद तक सही जानकारी पहुँचती है और हमको भी आपके लिये और बेहतर लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है । इस लेख के समबन्ध में आपके कुछ सुझाव हों तो कृपया कमेण्ट के माध्यम से हमको जरूर सूचित करें । Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved Meerut
Instagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें