माइग्रेन से आराम पाने के लिये कपूर :-
कपूर को आयुर्वेद में एक बहुत ही दिव्य औषधि माना गया है । यदि कपूर के साथ देशी गाय के दूध से बना घी या तिल का तेल मिला लिया जाये तो एक पेस्ट जैसा बन जायेगा । इस मलहम को अपने माथे मस्तक और दर्द वाली जगहें पर हल्की सी मसाज करें । इससे आपको माइग्रेन के असहनीय दर्द से छुटकारा मिल जाएगा। कपूर का शीतलता भरा स्पर्श आपको माग्रेन के दर्द में तुरन्त राहत देता है और यह बहुत अच्छा उपाय है ।
Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved Meerut
Instagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें