माइग्रेन से आराम पाने के लिये देसी घी से मालिश :-
माइग्रेन का दर्द सभी जानते हैं कि मस्तिष्क और सिर की कोशिकाओं में होता है और नाक के छिद्रों को आयुर्वेद में सिर में दवाई पहुँचाने का मार्ग माना गया है । माइग्रेन के दर्द में देशी घी का प्रयोग बहुत अच्छा लाभ करता है । माइग्रेन के देशी गाय के घी को सिर में भी मालिश कर सकता है और हल्के गुनगुने घी को एक-दो बूँद करके नाक में भी डाल सकता है । इस तरह माइग्रेन में प्रतिदिन देशी गाय के दूध से बने घी की दो बूंदे रोजाना नाक में डाले । मालिश हफ्ते में एक या दो बार की जा सकती है । ऐसा नियमित क्रम से करते रहने से बहुत थोड़े समय में ही आपका माइग्रेन का दर्द दूर हो जाएगा । ध्यान रखें कि जितना अच्छा लाभ देशी गाय के घी से होता है उतना अच्छा लाभ अन्य घी प्रयोग करने से नही होता है ।
Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved Meerut
Instagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें