क्या लाभ हैं गण्डूस क्रिया से :-
गण्डूस क्रिया करने से यह दाँतों पर जमा पुराने मैल और टारटार को मुलायम करके ढीला कर देती है और दाँतों के बीच फँसा खाना आदि भी तेल से चिकना होने के कारण बिना किसी प्रयास के अपने आप ही बाहर निकल आता है । तेल के कारण स्निग्ध्ता पैदा हो जाने के कारण मुँह के अन्दर पनप रहे बैक्टीरिया भी मर जाते हैं जिस कारण से सड़न नही पैदा होती है । इसके अलावा यह मसूढ़ों में भरी मवाद और पायरिया के इन्फेक्शन को भी साफ कर देता है । मुँह में रहने वाला कड़वापन और सूखापन भी इसके प्रयोग से राहत देता है । रोज केवल 20 मिनट इस काम के लिये भी निकालिये और आप सप्ताह भर में ही इसके लाभ पाने लग जाओगे । जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर कीजियेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें