बुधवार, 23 दिसंबर 2020

दाँतों में जमा टारटार और मसूढ़ों की छिपी मवाद साफ कीजिये और मुँह से आती बदबू को हटाइये इस प्राचीन आयुर्वेदिक तरीके से सिर्फ 20 मिनट में

दाँतों में जमा टारटार और मसूढ़ों की छिपी मवाद साफ कीजिये और मुँह से आती बदबू को हटाइये इस प्राचीन आयुर्वेदिक तरीके से सिर्फ 20 मिनट में

दाँत और मसूढ़ों की सेहत के लिये हम जाहिर तौर पर पहले से ज्यादा जागरूक हो चुके हैं और हम में से अधिकतर लोग नियमित तौर पर अपने दाँतों और मसूढ़ों को साफ करते हैं । लेकिन क्या आप जानते हैं कि हम जिस भी तरह से मंजन या ब्रश करें केवल दाँतों की ऊपरी परत ही साफ हो पाती है । दाँतों के बीच में छिपी गन्दगी और मसूढ़ों में छिपी बदबू मन्जन और ब्रश की पहुँच से दूर ही रहती है और कारण बनती है साँसों के साथ मुँह से आने वाली बदबू का । इस समस्या का सबसे सही समाधान छिपा हुआ है आयुर्वेद के ज्ञान में । जिसको आयुर्वेद में गण्डूस क्रिया कहा जाता है । इसी के बारे में आज हम आपको बता रहे हैं ।

आगे की स्लाइड पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें