शनिवार, 19 दिसंबर 2020

पायरिया का मंजन घर पर ही तैयार करें और अपनी समस्या को दूर भगायें

पायरिया का मंजन घर पर ही तैयार करें और अपनी समस्या को दूर भगायें


पायरिया का रोग बहुत ही बुरा होता है । जिसको पायरिया लगा हुआ हो उसको खुद को तो इतना अहसास नही होता है लेकिन जो भी उसके आसपास रहता है वो बदबू के कारण दूर हट जाता है । आमतौर पर मुख की सफाई का सही तरीके से ध्यान ना रखने के कारण मसूढ़ों में सड़न पैदा होने लगती है और धीरे धीरे इन्फेक्शन बढ़कर पायरिया बन जाता है । कुछ लोगो में यह आनुवांशिक रूप से भी पाया जाता है । इस रोग में रोगी के मसूढ़ों से खून आता है और मुख से एक बहुत ही विशेष दुर्गन्ध आती है । इस दुर्गन्ध का अहसास सामान्य तौर पर रोगी को खुद नही होता है लेकिन सामने वाले को साफ पता चलता है जब वह रोगी के साथ पास बैठकर बात करता है । मसूढ़ों से खून आना और दाँतों की जड़ों का ढीला हो जाना इस रोग में मुख्य लक्षण होते हैं । इसके अलावा यह बहुत सारे दूसरे रोग भी शरीर में पैदा कर देता है । आज हम आपको पायरिया को समाप्त करने वाला पायरिया का मंजन घर पर ही तैयार करने का तरीका बता रहे हैं । इस मंजन के नियमित प्रयोग से आप अपने मसूढ़ों में पैदा हुए पायरिया के संक्रमण को समाप्त कर सकते हैं ।

आगे की स्लाइड पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें