शनिवार, 19 दिसंबर 2020

पायरिया का मंजन बनाने के लिये जरूरी सामान

पायरिया का मंजन बनाने के लिये जरूरी सामान :-

इस मंजन को तैयार करने के लिए हमको जिन चीजों की जरूरत पड़ती है वो हमको आसानी से अपने आसपास ही मिल जाती हैं । इनका विवरण इस प्रकार है :-
हल्दी चूर्ण बीस ग्राम
नीम की छाल का चूर्ण बीस ग्राम
सेंधा नमक पाँच ग्राम
खाने का सोडा दो ग्राम
लौंग का चूर्ण तीन ग्राम
तुलसी के बीज दस ग्राम
इस प्रकार यह कुल साठ ग्राम सामान हुआ । इन सबको एक साथ बारीक पीसकर और कपड़े से छानकर एक छोटी डिब्बी में भरकर सुरक्षित रख लें ।
आगे की स्लाइड में हम आपको बता रहे हैं कि पायरिया के इस मंजन को कैसे प्रयोग किया जाये ।

आगे की स्लाइड पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें