पायरिया का मंजन कैसे प्रयोग करें :-
इस मंजन को प्रयोग करने का तरीका बिल्कुल आसान है । लेकिन इतना जरूर है कि अच्छे लाभ के लिये आपको यह मंजन नियमित प्रयोग जरूर करना पड़ेगा । यह मंजन रोज दो बार प्रयोग करना है । एक ग्राम रोज सुबह और एक ग्राम रोज रात को सोते समय । इस मंजन से दाँतों और मसूढ़ों की हल्की हल्की मालिश और सफाई अपनी उंगली की मदद से करें । मुँह के अंदर जो गंदा पानी बनता रहे उसको थूकते रहें । इस तरह एक समय में एक ग्राम मंजन से लगभग दस मिनट तक सफाई करें । उसके बाद गुनगुने पानी से कुल्ला कर लें । दस दिन में ही आपको आराम मिलना शुरू हो जायेगा ।
पायरिया का मंजन घर पर ही तैयार करने और प्रयोग विधी के बारे में यह जानकारी आपको अच्छी और लाभकारी लगी हो तो कृपया पोस्ट को लाईक और शेयर जरूर कीजियेगा । आपके एक शेयर से ही किसी जरूरतमंद तक सही जानकारी पहुँचती है और हमको भी आपके लिए और बेहतर लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है । इस लेख के समबन्ध में आपके कुछ सुझाव हों तो कृपया कमेण्ट करके हमको जरूर बताइयेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें