रविवार, 20 दिसंबर 2020

कोयले से ज्यादा काले बाल होंगे बस ये नुस्खे सही तरीके से अपनाना

कोयले से ज्यादा काले बाल होंगे बस ये नुस्खे सही तरीके से अपनाना


बाल हमारी पर्सनल्टी का एक बहुत ही खास हिस्सा होते हैं । यूँ तो बालों का रंग अलग अलग हो सकता है और कुछ लोग शौकिया तौर पर भी अपने बालों को अलग अलग रंगों से रंगते हैं । लेकिन अधिकतर लोगों को काले बाल ही पसन्द होते हैं । समय के साथ बालों का सफेद होना एक बहुत बड़ी समस्या होती है । सफेद बालों की समस्या से कुछ समय तक तो हम लड़ते हैं और एक समय के बाद इसके आगे आत्मसमर्पण कर देते हैं । सहारा रह जाता है तो बस बालों पर रंग लगाकर उनको कलर करने का । आज हम आपको कुछ ऐसे प्रयोग बता रहे हैं जो सफेद बालों को दोबारा कोयले से भी ज्यादा काले बाल करने के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होते हैं । दिखने सुनने और पढ़ने में ये प्रयोग बहुत ही सामान्य नजर आते हैं लेकिन इनको यदि नियमित रूप से अपना लिया जये तो सफेद होते बालों को वापिस काला करने के लिये ये बहुत लाभकारी और प्रभावी सिद्ध होते हैं । चलिये आपको परिचित करवाते हैं इन नुस्खों के साथ में ।

आगे की स्लाइड पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें