क्या है यह स्पेशल प्रयोग :-
यह प्रयोग एक बहुत ही स्वादिष्ट और पोषक चटनी के रूप में तैयार होता है जिसमें विटामिन ए की मात्रा बहुतायत से पायी जाती है । इसके अलावा जरूरी एण्टीऑक्सीडेण्ट तत्व भी इसमें मौजूद रहते हैं । इसका प्रमुख काम तो आँखों की रोशनी बढ़ाना है लेकिन इसके साथ साथ यह शरीर को जरूरी पोषण भी प्रदान करता है ।कैसे तैयार करें इस प्रयोग को :-
इसको तैयार करने के लिये आपको जिन चीजों की जरूरत पड़ेगी वो सब इस प्रकार हैं :-ताजा एलोवेरा का गूदा 100 ग्राम,
अखरोट की गिरी 100 ग्राम,
बादाम की गिरी 100 ग्राम,
शुद्ध शहद 100 ग्राम
5 नीम्बू
इन सब चीजों को एक साथ मिक्सी में चलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लों । ध्यान रखना कि नीम्बू का केवल रस प्रयोग करना है छिलके नही डालने हैं अन्यथा सभी कुछ कड़वा हो जायेगा ।
Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved Meerut
Instagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें