उम्र सतरह हो या सत्तर, आँखों की रोशनी बढ़कर चश्मा तो उतर ही जायेगा
आँखों पर चढ़ा चश्मा और चश्मे के बिना धुँधली पड़ती दुनिया, इसका दर्द वो ही समझ सकता है जिसकी आँखों की रोशनी कमजोर पड़ जाने के कारण उसको आँखों पर चश्मा लगाना पड़ता हो । साल दर साल चश्मे का बढ़ता नम्बर और जेब पर पड़ता खर्चे का बोझ । कितना अच्छा हो कि अगर कुछ ऐसा मिल जाये जिससे कि चश्में से आजादी पायी जा सके । वैसे भी आज के समय में जब हमारा अधिकतर समय कम्प्यूटर और लैपटोप पर काम करते हुए और बचा समय मोबाईल और टेलीविजन के आगे बीतने लगा है ऐसे में आँखों पर पड़ने वाले स्ट्रेस लगातार बढ़ता जा रहा है और इसके कारण नजरें कमजोर होती जा रही हैं । आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको आँखों की रोशनी को तेज बनाने वाले एक बहुत ही स्पेशल प्रयोग के बारे में बता रहे हैं । चलिये जानते हैं इस बारे में ।Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved Meerut
Instagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें