यूरिक एसिड कम होता है गेहूँ के ज्वारों से
गेहूँ के ज्वारे जिनको व्हीट ग्रास भी बोला जाता है, शरीर के टॉक्सिन्स को बाहर निकालने के लिए और यूरिक एसिड को कण्ट्रोल करने के लिए बहुत अच्छे रहते हैं । यदि रोज नियम से गेहूँ के ज्वारों का ताजा रस बनाकर पिया जाये तो यह यूरिक एसिड को क्ण्ट्रोल करने के लिए बहुत लाभ करता है । अच्छी बात यह है कि आप गेहूँ के ज्वारे एक छोटे गमले में घर पर ही आसानी से उगा सकते हैं । गेहूँ के ज्वारों का रस कैसे तैयार किया जाता है इसके लिए आप यूट्यूब पर यह वीडियो देख सकते हैं । रोज सुबह खाली पेट 200 मिली० यह रस पीना पर्याप्त रहता है । यह वास्तव में इतना गुणकारी रहता है कि इसको ग्रीन ब्लड भी कहा जाता है ।
उम्मीद करते हैं यूरिक एसिड को कण्ट्रोल करने वाली होम रेमेडीज की जानकारी वाला यह लेख आपको अच्छा और लाभकारी लगा होगा । इस पोस्ट को यदि आप अपने फेसबुक और व्हाट्सएप पर शेयर करते हैं तो किसी जरूरतमंद तक यह अच्छी और लाभकारी जानकारी पहुँचाने में आप मदद कर सकते हैं । हमारे द्वारा दी जा रही जानकारी के बारे में आप कुछ सुझाव देना चाहें तो कमेण्ट के माध्यम से आप लिख सकते हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें