थायराइड होने पर अकारण ही थकावट बनी रहती है :-
कई बार ज्यादा मेहनत करने पर शरीर थकने लगता है और उचित आराम करने पर यह थकान खत्म भी हो जाती है । लेकिन कभी कभी ऐसा भी होने लगता है कि बिना किसी कारण के ही लगातार थकान महसूस होती रहती है । चाहे जितना भी सो लिया जाये नींद पूरी नही होती है । यह लक्षण थायराइड की तरफ संकेत करता है । यदि आपके साथ भी ऐसी दशा महसूस हो रही है तो थायराइड की जाँच जरूर करवायें । आगे की स्लाइड में हम जानेंगें थायराइड रोग के एक और लक्षण के बारे में ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें