थायराइड होने पर रोगी का डिप्रेशन में रहना :-
थायराइड के हार्मोन गड़बड़ होने पर दूसरे बहुत सारे हार्मोन्स के स्राव पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ने लगता है । ऐसे ही सेरेटोनिन नामक हार्मोन का स्राव भी इससे प्रभावित होता है । सेरोटोनिन हार्मोंस से मनुष्य को प्रसन्नता का अनुभव होता है । इसके अनियमित रहने से अकारण ही दिमाग में तनाव और डिप्रेशन के लक्षण बनने लगते हैं ।थायराइड होने पर दिखने वाले लक्षणों की जानकारी वाला यह लेख आपको अच्छा और लाभकारी लगा हो तो कृपया लाईक और शेयर जरूर कीजियेगा । आपके एक शेयर से ही किसी जरूरतमंद तक सही जानकारी पहुँचती है और हमको भी आपके लिए और बेहतर लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है । इस लेख के समबन्ध में आपके कुछ सुझाव हों तो कृपया कमेण्ट के माध्यम से हमको जरूर सूचित करें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें