थायराइड होने पर मासिक अनियमित रहता है :-
महिला शरीर में मासिक चक्र पूरी तरह हार्मोंस के तालमेल से ही सही चलता है । थायराइड ग्रंथि सम्पूर्ण शरीर के हार्मोंस के तारतम्य के ऊपर नियंत्रण रखने में भी सहयोग करती है । यदि थायराइड के स्वयं के हार्मोंस गड़बड़ होने लगते हैं तो यह मासिक के नियमित चक्र को भी प्रभावित करते हैं । यदि महिलाओं को लगातर अनियमित मासिक की परेशानी से जूझना पड़ रहा है तो एक बार थायराइड की जाँच करवा लेने में ही समझदारी है । आगे की स्लाइड में हम जानेंगें थायराइड रोग के एक और लक्षण के बारे में ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें