आपकी जीभ देखकर क्या पता चलता है आपकी सेहत के बारे में
शरीर में कोई रोग होता है तो हम सब उसके समुचित इलाज के लिये डॉक्टर के पास जाते हैं । शरीर के किसी भी हिस्से में बीमारी हो अक्सर डॉक्टर आपकी जीभ जरूर देखता है । ऐसा क्या कारण है कि रोग शरीर के किसी भी हिस्से में हो लेकिन डॉक्टर को जीभ देखने की जरूरत पड़ जाती है । चलिये हम आपको बताते हैं कि क्यों डॉक्टर आपकी जीभ देखता है ।
कारण नम्बर एक :-
यदि जीभ का रंग हल्का गुलाबी है और उस पर किसी तरह के कोई दाग धब्बे नही हैं तो यह दर्शाता है कि आप स्वस्थ हो और आपको कोई रोग नही है । इस तरह की जीभ अक्सर प्राकृतिक रूप से नम होती है ।
कारण नम्बर दो :-
कई बार जीभ का रंग बैंगनी अथवा नीले रंग का होता है इससे यह मालूम चलता है कि शरीर में किसी दवा का साईड एफेक्ट मौजूद हो सकता है । इसके अलावा शरीर में विटामिन बी 2 की कमी और किसी हिस्से में दर्द और सूजन के कारण भी जीभ का रंग बैंगनी अथवा नीला हो जाता है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें