कारण नम्बर तीन :-
जीभ का रंग चमकता लाल हो तो ऐसा बुखार, शरीर में किसी अन्दरूनी चोट, या फिर संक्रमण के कारण से हो सकता है । शरीर में विटामिन बी-कॉम्प्लेक्स और ऑयरन की कमी में भी ऐसा हो जाता है ।
कारण नम्बर चार :-
जीभ पर पीले रंग की परत सी चढ़ी हो तो मालूम होता है कि शरीर में सर्दी लगने, वायरल इन्फेक्शन, ऑतों की समस्या और अपच का रोग हो सकता है । विटामिन बी-12 की कमी में भी ऐसा हो सकता है ।
कारण नम्बर पाँच :-
जीभ में छोटी छोटी दरारें सी पड़ रही हो तो इस लक्षण से पता चलता है कि शरीर की रोग प्रतिरोधी शक्ति कमजोर हो रही है । इस तरह का रोगी जल्दी ही बीमारियों की चपेट में आ जाता है और अक्सर बीमार रहता है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें