कारण नम्बर छः :-
कई बार जीभ पर सफेद मैल की परत सी चढ़ी होती है जिससे यह पता चलता है कि रोगी के शरीर में पाचन सम्बन्धी विकार और अम्लपित्त की समस्या हो सकती है । कई बार वायरल के इन्फेक्शन में भी इस तरह से जीभ पर सफेद मैल की परत बन जाती है ।
कारण नम्बर सात :-
यदि जीभ का रंग हल्का पीला है तो यह संकेत करती है कि शरीर में खून की कमी, आँतों की सूजन, पीलिया और लीवर के रोग हो सकते हैं, इन दशाओं में अपने चिकित्सक के अनुसार चिकित्सा जरूर करवायें ।
कारण नम्बर आठ :-
महिलाओं में अक्सर मासिक के शुरूआती दिनों में जीभ के अगले हिस्से में लालपन आ जाता है । इसके अतिरिक्त शरीर में कमजोरी और मानसिक तनाव की अवस्था में भी जीभ का अगला हिस्सा कुछ लाल हो जाता है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें