रविवार, 27 दिसंबर 2020

कारण नम्बर नौ

कारण नम्बर नौ :-

जीभ के दोनों किनारे यदि सामान्य से ज्यादा लाल पाये जाते हैं तो यह इशारा करता है कि आपको आँतों से सम्बन्धित कोई गम्भीर समस्या हो सकती है ।

कारण नम्बर दस :-

कई बार शरीर में थायराइड की समस्या हो जाने के कारण आपकी जीभ का आकार सामान्य से कुछ बढ़ सकता है । अतः अगर जीभ का आकार सामान्य से कुछ बड़ा है तो आपके डॉक्टर को थायराइड की खराबी के बारे में पता चल सकता है । यह लेख आपको अच्छा और लाभकारी लगा हो तो कृपया लाईक और शेयर जरूर कीजियेगा । आपके एक शेयर से किसी जरूरतमंद तक सही जानकारी पहुँच सकती है और हमको भी आपके लिये और बेहतर लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है । इस लेख के समबन्ध में आपके कुछ सुझाव हो तो हमें कमेण्ट के माध्यम से जरूर बतायें ।

यूरिन में झाग बनता है तो ये क्या संकेत देता है जानिये आप भी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें