शनिवार, 12 दिसंबर 2020

यूरिन में झाग बनता है तनाव के कारण

यूरिन में झाग बनता है तनाव के कारण :-

आजकल की जीवनशैली ऐसी हो गयी है कि अधिकाँश लोग काम धंधे की परेशानी के कारण किसी ना किसी तरह के मानसिक तनाव से ग्रसित रहते हैं । जिन लोगों को बहुत अधिक मात्रा में मानसिक तनाव होता है उन्हें सामान्य तौर पर यूरिन की यह समस्या हो सकती है। आपकी जानकारी में होगा कि ऐसा होने का कारण एलब्यूमिन नाम का एक प्रोटीन जो कि यूरिन में पाया जाता है, अधिक तनाव लेने के कारण यह प्रोटीन किडनी से बाहर निकलने लगता है जिससे यूरिन की सान्द्रता बढ़ने लगती है और पेशाब करते वक्य यूरीन में झाग बनती है।
Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved Meerut
Instagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved
.

अगली स्लाइड पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें