यूरिन में झाग बनता है गर्भावस्था में :-
गर्भावस्था किसी भी महिला के लिए कुदरत का एक वरदान होती है। यह वह काल होता है जब नारी के नये जीवन का निर्माण अपने अन्दर कर रही होती है । प्रैग्नेंसी का समय नारी शरीर में बहुत सारे हारमोन के परिवर्तन का समय होता है जिसके कारण इस दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं। गर्भकाल के दौरान किडनी पर सामान्य से अधिक दबाव पड़ता है जिस वजह से किडनी में मौजूद प्रोटीन शरीर से बाहर निकलने लगता है और यूरिन के अन्दर झाग बनने लगती है।Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved Meerut
Instagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved
.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें