यूरिन में झाग बनता है हार्ट प्रॉब्लम में :-
सामान्य तौर एक सामान्य व्यक्ति का दिल साठ साल की आयु तक सही कार्य करता है लेकिन गलत जीवन शैली और अन्य विभिन्न कारणों से कई बार कम उम्र में भी दिल के रोग होने लगते हैं । अगर यूरिन में दुर्गंध और झाग बनने लगे तो यह दिल की बीमारी के संकेत भी हो सकते हैं। यदि आपको पहले से ही दिल के रोग है और आप महसूस करें कि यूरीन में झाग ज्यादा बनने लगे हैं तो ऐसे में इस समस्या को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और तुंरत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved Meerut
Instagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved
.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें