यूरिन में झाग बनते हैं इन्फैक्शन के कारण :-
किडनी शरीर के लिए बहुत ही महत्तवपूर्ण अंग होती हैं जो कि पेशाब के जरिये शरीर के अपशिष्ट पदार्थों को बॉडी से बाहर निकालने का कार्य करती है । कई बार गुर्दों अथवा मूत्र मार्ग में संक्रमण के कारण भी यह समस्या देखने में आती है । इस संक्रमण के प्रमुख कारण कई हो सकते हैं जिनमें मुख्यतौर पर ज्यादा मिर्च मसालेदार खाना, कम मात्रा में पानी पीना, गंदी जगह पेशाब करना एवं गुर्दे के कुछ रोग जैसे कि गुर्दे में पथरी होने के कारण हो सकता है । यूरिन इंफैक्शन अथवा संक्रमण को ही यूटीआई भी कहते हैं, इस वजह से भी यूरिन में झाग बनने लगती है। यह समस्या ज्यादातर महिलाओं में ही देखने को मिलती है लेकिन पुरुषों में मूत्र के इन्फेक्शन के कारण यह समस्या हो सकती है ।Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved Meerut
Instagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved
यूरिन में झाग बनने के कारणों की जानकारी आपको अच्छी और लाभकारी लगी हो तो कृपया लाईक और शेयर जरूर कीजियेगा । आपके एक शेयर से ही किसी जरूरतमंद तक सही जानकारी पहुँचती है और हमको भी आपके लिये और बेहतर लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है । इस लेख के समबन्ध में आपके कुछ सुझाव हों तो कृपया कमेण्ट के माध्यम से हमको जरूर सूचित करें ।
.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें