जानवरों के इलाज के लिए बनाई गयी थी Ivermectin, आज कोरोना मरीजों की बचा रही जान
आज के समय में कोरोना का संक्रमण काल की तरह जानलेवा होकर फैल रहा है । इसके रोकथाम के लिए और कोरोना रोगियों के इलाज के लिए जो चिकित्सा प्रोटोकॉल आज अपनाया जा रहा है उसमें आइवरमैक्टिन नामक दवाई भी शामिल है और आज हम आपको इस Ivermectin के बारे में जानकारी दे रअहे हैं । किस तरह से इस दवाई की खोज हुई थी और कब । इसको कोरोना के इलाज के लिए किस तरह प्रभावी पाया गया और किस तरह से इसके प्रयोग से कोविड के इन्फैक्शन को दूर करने में सफलता मिल रही है ।
.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें