मंगलवार, 27 अप्रैल 2021

कब और कैसे हुई थी Ivermectin की खोज

कब और कैसे हुई थी Ivermectin की खोज :-

वैसे तो पिछले कई दशकों से आइवरमैक्टिन का प्रयोग चिकित्सा जगत में किया जाता रहा है । साल 1970 के दशक में जानवरों में प्रयोग के लिए इस दवाई की खोज की गयी थी । प्रारम्भिक दौर में पशु चिकित्सा के जगत में इस दवा Ivermectin का प्रयोग जूँ और कीड़े दूर करने के लिए और उनके कारण पशुओं की त्वचा पर होने वाले संक्रमण को दूर करने के लिए किया जाता था । धीरे धीरे इसका प्रयोग मनुष्यों में भी किया जाने लगा । इसके इतिहास के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप गूगल पर history of ivermectin लिख कर सर्च कर सकते हैं । .

आगे की स्लाइड पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें