सोमवार, 3 मई 2021

कैसे करें पहचान कि किस तरह का निमोनिया है

कैसे करें पहचान कि किस तरह का निमोनिया है

वैसे तो कोरोना के निमोनिया के लक्षण सामान्य निमोनिया के लक्षणों के समान ही रहते हैं आमतौर पर निमोनिया का कारण विभिन्न तरह के बैक्टीरिया अथवा वायरस का संक्रमण हो सकता है और कोविड-19 अपने आप में एक वायरस ही होता है। सामान्य निमोनिया में आम तौर पर एक ही फेफड़े पर ज्यादा प्रभाव देखने के लिए मिलता है जबकि कोरोना वायरस के कारण होने वाले निमोनिया में रोगी के दोनों फेफड़ों के ऊपर निमोनिया का प्रभाव दिखाई देता है। ऐसी कंडीशन में सामान्य दवाओं के द्वारा रोगी को आराम नहीं मिलता है जबकि सामान्य निमोनिया के रोगी अल्प औषधियों के द्वारा जल्दी ही अच्छी कंडीशन में आते हुए देखे जाते हैं जबकि कोविड-19 के निमोनिया के रोगियों की स्थिति लगातार खराब होती हुई महसूस की जाती है। इसके अलावा छाती का एक्स-रे और सीटी स्कैन के द्वारा भी कोविड-19 अथवा सामान्य निमोनिया के लक्षणों को अलग-अलग समझा जा सकता है । आगे की स्लाइड में हम जानकारी करेंगे कि वह भी ड्राइंग के रोगियों को निमोनिया क्यों हो रहा है।

आगे की स्लाइड पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें