मूत्र मार्ग का संक्रमण क्या होता है :-
मूत्रमार्ग का संक्रमण सामान्य तौर पर बैक्टीरिया के इंफेक्शन के कारण फैलता है, अक्सर यह संक्रमण मूत्रमार्ग के किसी एक हिस्से को भी प्रभावित करता है लेकिन इसका असर गुर्दों से लेकर पेशाब के निकासी द्वार तक देखने में आता है। जब यह संक्रमण पेशाब मार्ग के ऊपरी हिस्से में रहता है तो इसको गुर्दों का संक्रमण कहा जाता है जबकि पेशाब की थैली अथवा उससे नीचे के हिस्से में संक्रमण होने पर इसे मूत्रमार्ग का संक्रमण अथवा यू टी आई के नाम से जाना जाता है। पुरुष एवं महिला इस रोग से बराबर रूप से प्रभावित देखे जाते हैं। आगे हम बात करेंगे कि इस संक्रमण के कारण क्या होते हैं।
मूत्रमार्ग के संक्रमण के प्रमुख कारण :-
यूटीआई होने का प्रमुख कारण दो हो सकते हैं, पहला कारण खून में मौजूद किसी तरह के इंफेक्शन का गुर्दों में जाकर ठहरना उसके बाद पेशाब के साथ मिलकर पेशाब मार्ग में संक्रमण का पैदा हो जाना, यह मूत्र मार्ग के इंफेक्शन का अंदरूनी कारण कहा जाता है इसके अलावा दूसरा कार्य होता है जोकि गंदे शौचालय अथवा पब्लिक टॉयलेट का बहुत ज्यादा प्रयोग करने के कारण हो जाता है। इनके अलावा कुछ करो कारण भी रहते हैं जैसे कि पानी का कम सेवन करना, गुर्दों में पथरी का बन जाना, डिहाइड्रेशन की समस्या, बहुत ज्यादा मिर्च मसालेदार भोजन का सेवन करना आदि प्रमुख रूप से गिने जा सकते हैं। पति पत्नी में से किसी एक के यूटीआई का रोगी होने पर एक दूसरे में संक्रमण फैलता हुआ भी देखा जाता है। आगे की स्लाइड में हम आपको जानकारी दे रहे हैं मूत्र मार्ग में संक्रमण के लक्षण के बारे में।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें