मूत्र मार्ग संक्रमण के लक्षण :-
यूटीआई के प्रमुख लक्षणों में पेशाब करते वक्त दर्द एवं जलन का अनुभव होना, पेशाब का पूरी तरह खुल कर ना हो पाना अथवा रुक रुक कर पेशाब का होना सामने आता है । संक्रमण ज्यादा बढ़ जाने पर रोगी को बुखार ही बन जाता है तथा शरीर में ठंड का अनुभव ही होने लगता है ऐसा रोगी अपने आप को अंदर से ही अस्वस्थ महसूस करता है। कई बार रोगी उल्टी उबकाई की भी शिकायत करता है तथा मूत्र संक्रमण के रोगी में भूख को भी काम होते हुए देखा जाता है। इसके अलावा कमर एवं पिंडलियों में दर्द की समस्या भी बन जाती है। पेशाब करने से पहले काफी प्रेशर महसूस होना लेकिन पेशाब का पूरी तरह ना निकल पाना मूत्रमार्ग के संक्रमण का एक प्रमुख लक्षण होता है। इन सबके अलावा पेशाब के साथ में मवाद एवं खून का आना भी देखा जाता है। पेशाब की जांच कराने पर उसमें पस सेल्स एवं ब्लड सेल्स की मौजूदगी देखी जाती है। पेशाब का रंग भी कुछ बदल जाता है तथा पीला गंदा पेशाब होने की शिकायत रोगी करता है। आगे की स्लाइड में हम आपको जानकारी दे रहे हैं पेशाब के संक्रमण को दूर करने के लिए कुछ अच्छे घरेलू उपायों के बारे में। उससे पहले हम एक बार आप को स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि घरेलू नुस्खे किसी भी दशा में संपूर्ण उपचार का विकल्प नहीं होते हैं तथा किसी भी रोग के समुचित निराकरण के लिए उचित चिकित्सकीय परामर्श के बाद में डॉक्टर द्वारा बताई गई दबाव का नियम पूर्वक सेवन करना जरूरी होता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें