शनिवार, 15 मई 2021

वायरल बुखार से छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खे

वायरल बुखार से छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खे :-

वायरल फीवर अपने आप खत्म हो जाने वाला रोग होता है लेकिन कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर आप जल्दी से जल्दी वायरल फीवर के लक्षण हो को कम एवं खत्म करने का प्रयास कर सकते हैं। घरेलू नुस्खे के बारे में खास बात यह रहती है कि इन में प्रयोग की जाने वाली चीजें आसानी से घर पर ही उपलब्ध होती है। वायरल फीवर हो जाने पर अदरक का सेवन करना बहुत अच्छा उपाय रहता है अदरक को सब्जी में प्रयोग कर सकते हैं अथवा अदरक के बारिश काटकर आप इनको चूस कर खा सकते हैं। अदरक को पानी के साथ पता कर सेवन करना भी एक काफी अच्छा उपाय रहता है। अदरक के अलावा मेथी दाना भी वायरल फीवर में काफी अच्छा रहता है। लगभग आधा चम्मच मेथी दानों को रात भर एक कप सा पानी में भिगोकर रख दें तथा सुबह इन दानों को पानी के अंदर ही मसल कर इस पानी का सेवन करना चाहिए। यदि रोग के लक्षण ज्यादा हो तो मेथी दाने का यह पानी दिन में दो-तीन बार भी सेवन किया जा सकता है। दालचीनी तथा तुलसी की चाय अथवा खाना पका कर पीना भी बुखार में एक बहुत अच्छा उपाय से होता है। यह दोनों ही तत्व वायरस के संक्रमण को कम करने में भी मदद करते हैं तथा शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए भी अच्छे रहते हैं। गिलोय का काढ़ा अथवा गिलोय की वटी का सेवन करना वायरल फीवर में सबसे प्रमुखता के साथ में प्रयोग किया जाने वाला उपाय रहता है। वायरल बुखार के बारे में जानकारी वाला यह लेख आपको अच्छा और लाभकारी लगा हो तो कृपया आप इस लेख को एक लाइक जरुर दीजिए तथा इस पोस्ट को अपने फेसबुक एवं व्हाट्सएप पर जरूर शेयर कीजिये। आपके एक शेयर से यह जानकारी किसी जरूरतमंद तक पहुंच सकती है और हमें भी आपके लिए और बेहतर लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है।

कोरोना के नए स्ट्रेन से क्यों हो रहा है निमोनिया, जाने किन लक्षणों से आप पहचान कर सकते हैं कोविड निमोनिया की

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें