एसिड रिफ्लक्स की समस्या के समाधान के लिए यह करना बहुत जरूरी
एसिड रिफ्लक्स अर्थात तेजाब में सनी ने खट्टी डकार आने की समस्या बहुत ही कॉमन प्रॉब्लम मानी जाती है। पेट में बनने वाला पाचक रस जब आमाशय से ऊपर की तरफ निकल कर गले में आता है तो यह बहुत ज्यादा जलन पैदा करता है और मुंह का स्वाद भी खट्टा और कड़वा जैसा हो जाता है। इस रोग का मुख्य कारण पाचन तंत्र की खराबी को माना जाता है इसके अलावा इसोफागस के वाल्व के कमजोर हो जाने के कारण भी पेट में बना हुआ पित्त आहार नलिका में ऊपर की तरफ चलने लगता है। अक्सर यह समस्या रह-रहकर रोगी को परेशान करती रहती है तथा एक बार शांत हो जाने पर दोबारा भी इसके लक्षण देखने के लिए आते हैं। इस समस्या के कष्ट से छुटकारा पाने के लिए मेडिसन जितना अच्छा काम करती हैं उतना ही अच्छा लाभ कुछ होम रेमेडीज के द्वारा भी आपको मिल जाता है। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको एसिड रिफ्लक्स की समस्या को दूर करने के लिए कोई कारगर घरेलू उपाय के बारे में बता रहे है। आगे की स्लाइड में हम जानकारी करेंगे ऐसे देश को कंट्रोल करने वाली पहली होम रेमेडी के बारे में।
Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved MeerutInstagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें