कारगर है एलोवेरा जूस :-
एलोवेरा का जूस पेट में बनने वाले अतिरिक्त पित्त को शांत करने के लिए एक काफी अच्छा तत्व माना जाता है इसके अलावा यह इसोफागस के वाल को भी चिकनाई प्रदान करता है जिसके कारण उसकी कार्य क्षमता में वृद्धि होती है। यह ना सिर्फ पेट के ऊपर की तरफ चढ़ने को नियंत्रित करता है बल्कि पेट में अतिरिक्त पिता के कारण बने हुए अल्सर को भी फील करने में मदद करता है। जिन रोगियों को एसिड रिफ्लक्स की समस्या बनी रहती है उनको नियमित तौर पर एलोवेरा जूस का सेवन करना चाहिए। एक समय में लगभग 20 एमएल एलोवेरा जूस को आधा कप पानी के साथ मिलाकर पीना चाहिए और एक दिन में तीन अथवा चार बार एलोवेरा जूस का सेवन किया जा सकता है।
Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved MeerutInstagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें