बालों को नियमित ट्रिम करें :-
यह वह सबसे पहला उपाय है जो बालों के दो मुँहा होने पर आपको करना चाहिये। यदि आपको बाल बढ़ाने का मन है लेकिन थोड़ा सी भी लम्बाई बढ़ने पर बाल बाल अपने सिरों पर स्प्लिट हो जाते हैं उअर टूटने लगते हैं तो आपको ये बात समझनी होगी कि अभी आपके बालों की सेहत इतनी अच्छी नही है कि आप उनको बढ़ा सकें । नियमित तौर पर आपको महीने में एक बार अपने बालों को सिरों पर ट्रिम जरूर करना चाहिये । ऐसा करने के दो फायदे होते हैं, पहला तो यह कि जो बाल अपने सिरों पर कमजोर हैं और स्प्लिट हो चुके हैं वो निकल जाते हैं और दूसरा फायदा यह होता है कि ट्रिम किये गये बाल नीचे के सिरे पर इकसार हो जाते हैं जो देखने में भी अच्छे लगते हैं और आपको अपने बालों की सेहतमन्द लम्बाई के बारे में भी पता चल जाता है । बालों को ट्रिम करने के लिए आप किसी हेयर एक्सपर्ट की मदद लें तो बेहतर रहता है क्योंकि वो आपके बालों की वास्तविक कण्डीशन देखकर सही लम्बाई में उनको आसानी के साथ ट्रिम कर सकते हैं ।
Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved MeerutInstagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें