शरीर में खून की कमी होना :-
गुर्दे खराब होने का एक प्रमुख लक्षण होता है शरीर में खून की कमी हो जाना अर्थात एनीमिया की समस्या पैदा होना। जब किसी व्यक्ति के शरीर में खून की कमी होती है तो उसकी त्वचा का रंग पीला पड़ने लगता है साथ ही आंखें एवं नाखून भी कुछ पीले अथवा सफेद रंग के दिखाई देने लगते हैं। इसके अलावा एनीमिया का रोगी थोड़ा सा भी मेहनत का काम करने पर ज्यादा थकान महसूस करने लगता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शरीर में खून की कमी होना गुंडों की खराबी का एक प्रमुख लक्षण रहता है तथा शुरुआती दौर में ही देखने में सामने आने लगता है यदि उचित समय रहते हैं इसके इलाज के प्रयास किए जाएं तो यह धीरे-धीरे गंभीर होकर के गुर्दों की बीमारी को बढ़ा सकता है।भूख कम लगना :-
भूख का अचानक से कम हो जाना अथवा लगातार ही खाना खाने का मन ना करना में खराबी होने का लक्षण होता है। अक्षय को मुंह का स्वाद खराब महसूस होता है तथा उपाय उल्टी जैसे लक्षण महसूस होते हैं तथा रह-रहकर काफी खराब डकारें उनको आती है।जब गुर्दे अपना कार्य करना काम कर देती है तो ऐसी कंडीशन में शरीर के अंदर टॉक्सिंस की मात्रा बढ़ने लगती है जिसके कारण शरीर का मेटाबॉलिज्म गड़बड़ होने लगता है तथा इसका असर हमारे आहार तंत्र पर सीधे-सीधे पड़ने लगता है। इन सब दशाओं में रोगी की भूख खत्म होने लगती है तथा वह काफी लंबे लंबे समय तक खाना खाने से इंकार करता रहता है।Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved Meerut
Instagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें