शुक्रवार, 25 जून 2021

शरीर पर सूजन आना

शरीर पर सूजन आना :-

शरीर पर सूजन का आना गुर्दे खराब होने का एक प्रमुख लक्षण रहता है। जब किसी रोगी की किडनी खराब होने लगती है तो उस रोगी के चेहरे पर पैरों पर विशेष रूप से सूजन आने लगती है तथा ऐसा लगता है कि उसके अंदर पानी भरा हुआ है। यदि शरीर पर सूजन की यह समस्या कुछ दिनों से दिखाई दे रही है तो यह इशारा हो सकता है कि आपके गुर्दें सही से काम नहीं कर रहे हैं ऐसी कंडीशन में डॉक्टर से जल्द ही परामर्श करना आपके लिए आवश्यक रहता है। क्योंकि गुर्दों के रोग होने की प्रारंभिक अवस्था में इस तरह के लक्षण प्राय सामने नहीं आते हैं ऐसे में यदि शरीर पर सूजन आ रही है तथा लगातार बनी रहती है तो यह भूतों की गंभीर बीमारी का लक्षण हो सकती है।

ब्लड प्रेशर का बढ़ना :-

गुर्दे की सभी तरह की समस्याओं में सबसे सामान्य तौर पर सामने आने वाली समस्या रहती है लगातार बड़ा रहने वाला ब्लड प्रेशर। जिस व्यक्ति के गुर्दे सही तरह से काम नहीं करते हैं उनमें आमतौर पर ब्लड प्रेशर से जुड़ी हुई समस्याएं देखी ही जाती है। आमतौर पर लगभग 40 साल की उम्र के बाद ही ब्लड प्रेशर के बढ़ने की समस्या देखी जाती है किंतु यदि 30 साल से कम आयु में ब्लड प्रेशर बढ़ता रहता है तो यह है स्पष्ट इशारा हो सकता है कि आपकी गुर्दों में कुछ समस्या जरूर है ऐसी कंडीशन में जरूरी रहता है कि आप एक कुशल चिकित्सक से परामर्श कर अपने बढ़ते हुए ब्लड प्रेशर के कारण को जानने का प्रयास करें तथा अपनी किडनी की पूरी तरह से जांच करवाएं।
Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved Meerut
Instagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved

आगे की स्लाइड पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें