वजन का अनियंत्रित होना :-
हम सब जानते हैं कि डायबिटीज एक मेटाबॉलिक डिसऑर्डर है। शरीर की चय-अपचय की क्रिया के गड़बड़ होने के कारण शरीर में विभिन्न तरह के रोग पैदा हो जाते हैं जिनमें से डायबिटीज एक प्रमुख रोग के तौर पर जानी जाती है। मधुमेह के रोग में शरीर में शुगर ज्यादा मात्रा में बनती है तथा यह शरीर में एकत्रित फैट के रूप में होती है जिसके कारण पेशाब में शुगर की मात्रा बढ़ने लगती है तो ऐसे रोगियों का वजन भी तेजी के साथ में अनियंत्रित होने लगता है और रोगी मोटापे का शिकार होने लगते हैं। सामान्य तौर पर यदि दो-तीन महीनों के अंदर ही आपका लगभग 5 किलो से ज्यादा वजन बिना किसी खास कारण के बढ़ गया है तो यह पेशाब में शुगर होने का एक प्रमुख लक्षण रहता है। ऐसी कंडीशन में आपको जल्दी से जल्दी पेशाब की जांच जरूर करवानी चाहिए।बार बार भूख का लगना :-
आप तो हमारी जो भी जीवनशैली रहती है उसमें हमारा खाने पीने का समय हमारे लाइफस्टाइल के अनुसार की फिक्स हो जाता है। यदि आपके साथ ऐसा होने लगे कि आपका भोजन करने के नियमित समय के अलावा कि आपको बार बार भूख लगने लगी है तो यह शुगर के बढ़ने तथा पेशाब में शुगर हो जाने का एक प्रमुख लक्षण रहता है। स्पष्ट है कि पेशाब में शुगर बढ़ जाने पर भूख लगी भी जाता हो जाती है तो यदि आपको ऊपर लिखे गए लक्षणों के साथ-साथ अचानक से भूख भी ज्यादा लगने लगी है तो आप अपने चिकित्सक से मिलकर शुगर की जांच एवं इलाज के बारे में परामर्श जरूर कीजिए।Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved Meerut
Instagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें