शुक्रवार, 25 जून 2021

शरीर में झुनझुनी महसूस होना

शरीर में झुनझुनी महसूस होना :-

बढ़ती हुई शुगर धीरे-धीरे शरीर के तंत्रिका तंत्र को कमजोर करने लगती है जिसके कारण अक्सर डायबिटीज के रोगी हाथ और पैरों में जलन तथा पैर के तलवों में चिनमिनाहट महसूस करने लगते हैं रोगी को ऐसा लगता है कि जैसे पैरों में चीटियां रेंज रही है तथा जलन का अनुभव लगातार होते रहता है। सबके अलावा शरीर के विभिन्न अंगों एवं मांसपेशियों में दर्द है एवं थकान का अनुभव होने लगता है तथा रह-रहकर शरीर के अलग-अलग हिस्से सुन जैसे होने लगते हैं। यदि इस तरह के लक्षण आपको बन रहे हैं तो समझ जाइए कि शरीर में डायबिटीज का लेवल बढ़ा हुआ हो सकता है तथा इसकी सही जांच एवं इलाज अत्यधिक आवश्यक रहता है।
Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved Meerut
Instagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved

आगे की स्लाइड पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें