उल्टी उबकाई में देता है तुरन्त आराम :-
उल्टी और उबकाई ऐसी समस्या है जो किसी को भी और कभी भी हो सकती है। अक्सर बदहजमी और उल्टा सीधा खा लेने के कारण इस तरह की समस्या ज्यादा देखने में आती है। सफर के दौरान भी बहुत से लोगों और खासतौर पर महिलाओं को उल्टी की समस्या और जी घबराने की समस्या से परेशान देखा जाता है। शहद के मीठे स्वाद के कारण इसका सेवन करने से मन प्रसन्न होता है और अदरक पाचन समबन्धी समस्याओं के लिए गुणकारी रहता है। ऐसी दशा में जब भी जी खराब होने के कारण या अकारण ही उल्टी आये या उबकाई जैसा महसूस हो तो अदरक के साथ शहद का सेवन करने से फायदा मिलता है।
अदरक और शहद खाने से मिलने वाले फायदों की जानकारी वाला यह लेख आपको अच्छा और लाभकारी लगा हो तो कृपया पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर कीजिये। आपके एक शेयर से ही अच्छी और सही जानकारी किसी जरूरतमन्द तक पहुँच सकती है और हमको भी आपके लिए और बेहतर लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है। इस लेख के समबन्ध में आपके कुछ सुझाव हों तो कृपया कमेन्ट के माध्यम से हमको सूचित जरूर करें।
Instagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurvedअदरक और शहद खाने से मिलने वाले फायदों की जानकारी वाला यह लेख आपको अच्छा और लाभकारी लगा हो तो कृपया पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर कीजिये। आपके एक शेयर से ही अच्छी और सही जानकारी किसी जरूरतमन्द तक पहुँच सकती है और हमको भी आपके लिए और बेहतर लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है। इस लेख के समबन्ध में आपके कुछ सुझाव हों तो कृपया कमेन्ट के माध्यम से हमको सूचित जरूर करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें