मासिक धर्म महिलाओं को प्रकृति का एक वरदान है। यह वह बीज शक्ति होती है जिसके द्वारा आगामी सन्तति का उद्भव हो सकता है। हर महीने एक निश्चित समय पर होने वाला मासिक किसी भी स्त्री की पूर्णता के लिए जरूरी होता है और मासिक का नियमित होना स्त्री स्वास्थय की निशानी माना जाता है। एक स्टडी के मुताबिक लगभग 50% से भी ज्यादा महिलायें मासिक से जुड़े विभिन्न रोगों का शिकार रहती हैं और कई बार अज्ञानता के कारण और कई बार संकोच के कारण वो अपनी समस्या किसी से भी बताती नही हैं जिसके कारण रोग अन्दर ही अन्दर बढ़ता रहता है और कई बार गम्भीर दशा को प्राप्त हो जाता है । आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको महिलाओं के मासिक से जुड़े विभिन्न पहलुओं और विभिन्न रोगों के साथ में संक्षेप में वर्णन कर रहे हैं । आगे की स्लाइड में हम जानकारी करेंगें मासिक धर्म के बारे एक सूक्ष्म वर्णन के बारे में ।
Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved MeerutInstagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें