उपकर्मा शिलाजीत कैप्सूल :-
वैसे तो शिलाजीत किसी परिचय का मोहताज नही है और दुर्बलता को दूर करने के लिए इसके गुण बहुत काम आते हैं । उपकर्मा शिलाजीत कैप्सूल सबसे शुद्ध शिलाजीत ब्राण्ड माना जाता है । नियमित सेवन करने से शरीर की सप्तधातुओं को पोषण मिलता है और शरीर को वज्र के समान कठोर बनाने का कार्य करता है। शिलाजीत के सेवन से जहॉ शरीर के सार भाग में वृद्धि होती है वही यह पुनः शरीर में नवयुवको जैसी शक्ति भरने का कार्य विशेष रूप से निष्पादित करता है। शिलाजीत के उप्कर्मा शिलाजीत कैप्सूल की मात्रा एक से दो कैप्सूल सुबह और एक से दो कैप्सूल शाम के समय पर सेवन करना उचित रहता है। शिलाजीत का सेवन गर्म दूध के साथ करना सबसे अच्छा रहता है अन्यथा इसको पानी के साथ भी सेवन किया जा सकता है। यह लेख आपको अच्छा और लाभकरी लगा हो तो कृपया इस पोस्ट को लाईक और शेयर जरूर कीजियेगा । आपके एक शेयर से ही सही जानकरी किसी जरूरतमंद तक पहुँच सकती है और हमको भी आपके लिए और बेहतर लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है । इस पोस्ट के समबन्ध में आपके कुछ सुझाव हो तो हमको कमेण्ट के माध्यम से सूचित जरूर कीजियेगा । Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved MeerutInstagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें