सोमवार, 5 जुलाई 2021

दवा तैयार करने की विधी

दवा तैयार करने की विधी :-

दवा तैयार करने के लिये सबसे पहले मिक्सी में डालकर पाषाणभेद के पत्तों की चटनी बना लें चाहे तो दस-बीस मिलीलीटर पानी भी मिला सकते हैं । एक स्टेनलेस स्टील के बरतन में आधा लीटर ताजा पानी लेकर उसमें यवक्षार और फिटकरी को घोल लें और इस पानी में ही पाषाणभेद के पत्तों की चटनी को भी घोल दें । अब इस मिश्रण को हल्की ऑच पर पकने के लिये रख दें । जब आधा पानी शेष रहे तो इसको साफ सूती कपड़े की चार तह में से अच्छी तरह दबा दबा कर छान लें । छानने के बाद जो पानी मिलेगा उसका हमको प्रयोग करना है और कपड़े के अंदर जो लुग्दी बचेगी उसको फेंक देना है। छने हुये पानी को पुनः हल्की ऑच पर गरम होने के लिये रख दें। विशेष ध्यान रखें कि ऑच बहुत ही हल्की रखनी है और लगातार चलाते रहना है जिससे कि दवा तली में जले नही । लगातार गर्म करते रहना है । जब लगभग पूरा पानी जल जायेगा तो बरतन में नीचे सफेद रंग का गाढ़ा पेस्ट प्राप्त होगा । अब गैस को बंद करके इस पेस्ट को लगातार चलाते रहें जिससे इस पेस्ट की खुद की गर्मी से इसका शेष पानी भी भॉप बनकर उड़ जाये । आपको लगभग 80 ग्राम सफेद चूरा प्राप्त होगा जिसको ठण्डा करके एक साफ काँच की शीशी में भरकर रख लें । आपकी दवा तैयार है ।
Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved Meerut
Instagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved

आगे की स्लाइड पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें