सेवन विधी :-
इस दवा की निर्धारित मात्रा आधा से एक ग्राम है और दवा दिन में दो बार सेवन करनी है । इस दवा को गुनगुने जल के साथ अथवा एक अन्य आयुर्वेदिक औषधि गोखरू क्वाथ के साथ सेवन करना है । यह गोखरू क्वाथ आपको आयुर्वेदिक दवा की दुकान पर आसानी से मिल जायेगा । गोखरू क्वाथ की निर्धारित मात्रा एक समय में 10-15 मिलीलीटर होती है और इसमें बराबर मात्रा में गुनगुना अथवा ताजा जल मिलाया जा सकता है । इस तरह इसके नियमित सेवन से कुछ ही दिनों में आपकी पथरी खिसकना शुरू कर देगी और पेशाब के साथ निकल जायेगी। ध्यान रखिये कि जब भी पथरी अपनी जगह से खिसकती है तो यह आपको धीमा अथवा तेज दर्द दे सकती है।
पथरी निकालने वाले योग की जानकारी वाला यह लेख आपको अच्छा और लाभकारी लगा हो तो कृपया पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर कीजिये। आपके एक शेयर से ही अच्छी और सही जानकारी किसी जरूरतमन्द तक पहुँच सकती है और हमको भी आपके लिए और बेहतर लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है। इस लेख के समबन्ध में आपके कुछ सुझाव हों तो कृपया कमेन्ट के माध्यम से हमको सूचित जरूर करें।
Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved MeerutInstagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें