बुधवार, 27 अक्तूबर 2021

पुदीने का प्रयोग

पुदीने का प्रयोग :-

पुदीना क्या होता है इससे हम सभी भली भाँति परिचित हैं। पुदीने के अन्दर एक विशिष्ट गन्ध होती है जो हमारे भोजन और चटनी का स्वाद बढ़ा देती है। लेकिन चूहे को यह महक इतनी ज्यादा नापसन्द होती है कि वह इसके आसपास ठहरता ही नही है। यदि आपके घर में जगह जगह चूहे का आतंक है तो आप एक गड्डी पुदीने की ताजी पत्तियॉ लीजिये और उसको बहुत हल्का सा कूट लीजिये जिससे उसकी महक और निखर जाये। फिर इस पुदीने को आप अपने घर में सभी कोनों और चूहे के छिपने के स्थान पर बिखरा दीजिये। पूरे घर में भटकने के बाद चूहा अपने आप बाहर का रास्ता पकड़ लेगा। जरूरत पड़ने पर 4-5 दिन बाद पुराना पुदीना हटाकर नया पुदीना डाल दीजिये।

फिनाइल की गोलियॉ और लाल मिर्च :-

चूहे को फिनाइल की गन्ध भी बहुत अप्रिय होती है और वह फिनाइल वाली जगह से दूर भागता है। जरूरत के हिसाब से 30-35 गोलियॉ फिनाइल की लेकर एक बरतन में डाल लीजियेऔर उसमें बारीक पिसा लाल मिर्च का पाउडर एक चम्मच डालकर हल्का सा हिला दीजिये जिससे लाल मिर्च पाउडर फिनाइल की गोलियों पर लिपट जाये। इन गोलियों को घर के छिपे हुए कोनों में डाल दीजिये जहॉ चूहे छिपने की सम्भावना अधिक होती है इस तरह पूरे घर में एक सुरक्षा कवच सा बन जायेगा। चूहे घर से बाहर भाग जायेंगें। आगे की स्लाइड में हम आपको कॉकरोच भगाने का एक बहुत अच्छा और कारगर उपाय बता रहे हैं। Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved Meerut
Instagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved

आगे की स्लाइड पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें