बुधवार, 27 अक्तूबर 2021

कोकरॉच भगाने के लिए करें यह प्रयोग

कोकरॉच भगाने के लिए करें यह प्रयोग :-

कॉकरोच घर में ऐसी ऐसी जगहों पर छिपता है कि आप और हम अक्सर अन्दाजा भी नही लगा पाते हैं। अन्धेरे वाली और संकरी जगह कॉकरोच अपना ठिकाना आसानी से बना लेते हैं। कॉलिन स्प्रे की एक खाली बोतल में डिटरजेन्ट पाउडर का घोल बनाकर भर लीजिये और थोड़ी मात्रा में उसके अन्दर स्प्रिट अथवा सैनिटाइजर भी मिला दीजिये। कॉकरोच को मारने के लिए यह लिक्विड बहुत कारगर रहता है। कॉकरोच के छिपने की दरारों, सिंक के पाइप, वॉटर ड्रेनेज पॉइंट के आसपास इस लिक्विड का स्प्रे कीजिये। खासतौर पर रात के समय लाइट ऑफ करने से पहले इस काम को करके सोइये क्योंकि कॉकरोच अधिकतर रात के समय ही बाहर निकलते हैं। सारे कॉकरोच मर जायेंगें।

चीटियों को रोकने के लिए प्रयोग :-

चींटी बहुत ही छोटी सी और हद से ज्यादा मेहनत करने वाला जीव है। अपने वजन से दस गुना ज्यादा भार उठाने में सक्षम चींटी वैसे तो कोई खास परेशानी नही पैदा करती है लेकिन घर में कही पर भी और कितना छिपाकर मीठा रख दो चींटी पूरे हक से उसको ढूंढ लेती है और उसमें घुस जाती है। हमारे आसपास दीवारों जमीन आदि के अन्दर चींटियों का अपना खुद का एक पूरा इकोसिस्टम होता है। लेकिन ये चींटियॉ कड़वे खीरे की महक को बहुत नापसन्द करती है। घर में चींटियों के निकलने की जगह पर कड़वे खीरे के तीन चार स्लाइस काटकर रख दीजिये। चींटियॉ निकलना बन्द हो जायेगा। आगे की स्लाइड में हम आपको बता रहे हैं मच्छरों को भगाने का एक बहुत ही कामयाब उपाय। Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved Meerut
Instagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved

आगे की स्लाइड पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें