मंगलवार, 26 अक्तूबर 2021

हर गाँठ को गला देता है यह एक उपाय, इस तरह से करें

हर गाँठ को गला देता है यह एक उपाय, इस तरह से करें

शरीर में होने वाली गाँठों को मोटे तौर पर दो कैटेगरी में बाँटा जा सकता है। पहली होती हैं कैंसर की गाँठ और दूसरी प्रकार होती है सामान्य चर्बी की गाँठ जिसको लाइपोमा भी बोल दिया जाता है। इसके अलावा महिलाओं में बच्चे दानी की रसौली को भी गाँठ बोल दिया जाता है। शरीर में गाँठ की सबसे बड़ी खासियत ये होती है कि अपनी प्रारम्भिक अवस्था से लेकर लगभग अन्तिम अवस्था तक ये दर्द रहित रहती हैं जिसके कारण रोगी इनको गम्भीरता से नही लेता है। यदि शुरूआती दौर में ही इनके इलाज के लिए प्रयास किये जायें तो ये बहुत जल्दी ही अच्छी हो जाती हैं लेकिन अक्सर ये कोई समस्या नही पैदा नही करती हैं इसलिये रोगी इनको सामान्य समझकर कोई ध्यान नही देता है और आगे चलकर यही गाँठें कैंसर, टीबी आदि में बदल जाती हैं और इलाज में भी काफी समस्या हो जाती है। हाँलाकि यह जरूरी नही कि शरीर में उठने वाली हर गाँठ गम्भीर ही बनेगी लेकिन सजग रहकर गम्भीर होने वाली गाँठ को भी प्रारम्भिक दौर में ही काबू किया जा सकता है। आगे की स्लाइड में हम आपको गाँठों की समस्या में बहुत कारगर एक प्रयोग के बारे में बता रहे हैं।
आगे बढ़ने से पहले हम आपसे आग्रह करना चाहते हैं कि जब भी शरीर में कही पर आपको गाँठ बनती महसूस हो तो इसको गम्भीरता से लेकर अपने चिकित्सक से परामर्श करके इनकी उचित जाँच आदि जरूर करवा लेनी चहिये जिससे कि इनका समय रहते उपचार सम्भव हो सके। Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved Meerut
Instagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved

आगे की स्लाइड पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें