ये लक्षण बताते हैं कि आँतों में है इन्फेक्शन, क्या है बचाव और इलाज
आँत हमारे शरीर का एक बहुत ही महत्तवपूर्ण हिस्सा होती हैं। जो कुछ भी हम खाते पीते हैं उसमें से पोषक तत्वों को सोखने का कार्य आँतें ही करती हैं। यदि आँतों में कोई रोग लग जाये तो उसके कारण पूरे शरीर को बहुत सारी समस्यएं पैदा हो सकती हैं। वो एक कहावत है ना कि हर बीमारी की जड़ पेट में छिपी होती है। उन जड़ों की पकड़ अक्सर आँतों में ही पायी जाती है। इसलिये बहुत जरूरी होता है कि आँतों की सही देखभाल जरूर की जाये। लेकिन आजकल की लाइफस्टाईल और खानपान ऐसा हो गया है कि आँतों के लिये कुछ ना कुछ कठिनाई सामने आती ही रहती है। ऐसे में कभी भी कुछ भी और उल्टा सीधा खा लेने से आँतों में इन्फेक्शन होने की समस्या पैदा हो सकती है जो कि आगे चलकर शरीर में बहुत सारे रोगों को पैदा करने का कारण बन सकती है। आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको आँतों में इन्फेक्शन होने के लक्षण और उससे बचाव और समाधान के तरीकों के बारे में चर्चा कर रहे हैं। आगे की स्लाईड में हम चर्चा करेंगें आँतों में इन्फेक्शन के लक्षणों के बारे में। Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved MeerutInstagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें