आँतों में इन्फेक्शन के लक्षण :-
आँतों में इन्फेक्शन होने पर कुछ लक्षण अक्सर दिखाई देने वाले होते हैं जबकि कुछ लक्षण ऐसे भी होते हैं जो कुछ ही लोगों में सामने आते हैं। आँतों में इन्फेक्शन होने का सबसे प्रमुख लक्षण होता है मुँह का पक जाना और जीभ पर सफेद अथवा पीले मैल की परत चढ़ जाना। इसके अलावा भूख में कमी और खाया पिया सही से हजम ना होना एक और प्रमुख लक्षण होता है। कुछ भी खाने के बाद शौच का प्रेशर बनना और टाईम बेटाईम फ्रेश होने के लिए यदि जाना पड़ रहा है तो यह आँतों में इन्फेक्शन का एक स्पष्ट लक्षण होता है। वजन का तेजी से कम होना और पूरे शरीर में बहुत ज्यादा कमजोरी हो जाना आँतों में पुराने और गम्भीर लक्षण का इशारा होता है। नाभि के नीचे और सिर में दर्द बना रहना भी ऐसा ही लक्षण होता है। उल्टी, उबकाई, खट्टी और बदबूदार डकारें भी आँतों में इन्फेक्शन की तरफ इशारा करती हैं। आगे की स्लाइड में हम बात करेंगें आतों में इन्फेक्शन के प्रमुख कारण और बचाव के उपायों के बारे में। Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved MeerutInstagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें