गुरुवार, 21 अक्टूबर 2021

आपकी क्या राय है

आपकी क्या राय है :-

चूंकि इस प्रयोग से पहले महिला के परिजनों ने केवल दो दिन के लिए सहमति दी थी इसलिये दो दिन बाद इस प्रयोग को बंद करना पड़ा। इससे मिले परिणाम से उत्साहित सर्जन और वैज्ञानिक इस प्रयोग को भविष्य में अधिक समय तक करने की योजना बना रहे हैं। क्योकि फिलहाल यह तो मालूम हो गया कि बाह्य रूप से जोड़ने पर किडनी ने दो दिन तक सामान्य काम किया है लेकिन शरीर के अन्दर स्थापित करने पर और लम्बे समय तक शरीर के अन्दर रहने पर यह किस तरह के प्रभाव देगी इसके बारे में पूर्वानुमान लगाना और इस प्रयोग को पुनः दोहराने पर ही यह मालूम हो पायेगा। यदि यह प्रयोग सफल रहा तो भविष्य में किडनी के रोगियों की जान बचाना आसान हो जायेगा लेकिन उसके लिए जानवरों को अपनी जान देनी पड़ेगी। आपकी क्या राय है हमको कमेण्ट करके जरूर बताइयेगा। इस लेख के समबन्ध में आपके कुछ सुझाव हों तो कृपया कमेन्ट के माध्यम से हमको सूचित जरूर करें। Youtube पर हमें सब्स्क्राब करें :- Prakashit Ayurved Meerut
Instagram पर हमें फॉलो करें :- Prakashit Ayurved

इस जगह लटका दें फिटकरी का एक टुकड़ा, बरसेगा इतना पैसा संभाल नही पाओगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें