मंगलवार, 15 नवंबर 2016

सहजन के गुण है ही ऐसे कि आप वाह वाह कर उठेंगे !!!


सहजन के गुण है ही ऐसे कि आप वाह वाह कर उठेंगे !!!



1 :- अगर सिर में रूसी हो तो सहजन के पत्तों का रस सिर की त्वचा पर मालिश करने से यह समस्या 3-4 बार में ही ठीक हो जाती है ।
2 :- शरीर में बल और स्टेमिना की कमी लग रही हो तो सहजन के फूलों की सब्जी बनाकर खाने से असीम बल प्राप्त होता है ।
3 :- सहजन की सब्जी का सेवन करने से गुर्दे और पेशाब की थैली की पथरी टूटकर निकल जाती है ।
4 :- गहरे घाव हो गये हो तो सहजन की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बनाकर घाव में भरने से घाव जल्दी भर जाते हैं ।
5 :- वायु के रोग जैसे कि कमर का दर्द, जोड़ों का दर्द और गैस बनने की समस्या में सहजन की सब्जी का सेवन बहुत ही ज्यादा  लाभ देता है ।
6 :- अक्सर बच्चों को पेट में छोटे छोटे कीड़े हो जाने की समस्या हो जाती है और मलद्वार पर भी चुन्ने काटने लगते हैं । इस दशा में सहजन के काढ़े में शहद मिलाकर रोज सेवन करने से पेट के कीड़े मर जाते हैं ।
7 :- सहजन के पत्तों को कूट कर निकाला गया ताजा रस आँखों में लगाने से आँखों का दुखना ठीक होकर आँखों की चमक भी बढ़ती है ।
8 :- सहजन की गोंद को यदि फूटे दाँतों में भर दिया जाये तो दाँतों का दर्द जाता रहता है ।
9 :- पुराने से पुराने दाद के रोग में सहजन की जड़ की छाल को पानी अथवा गौमूत्र के साथ पीसकर दाद पर लगाने से 3 दिन में ही दाद ठीक होने लगते हैं ।
10 :- मस्तक में दर्द हो तो सहजन के पत्तों के साथ काली मिर्च को पीसकर चटनी बनाकर मस्तक पर लेप करने से दर्द में तीव्र आराम होता है ।
.
सहजन से मिलने वाले लाभों की यह जानकारी आपको अच्छी और लाभकारी लगी हो तो कृपया लाईक और शेयर जरूर कीजियेगा । यहॉ दिये जा रहे अपडेट्स के बारे में आपके कोई सुझाव हो तो कृपया कमेण्ट में जरूर लिखियेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें