रविवार, 27 दिसंबर 2020

बाँस को चिता में भी जलाना मना है लेकिन अगरबत्ती में जलाकर रोज पाप करते हैं

बाँस को चिता में भी जलाना मना है लेकिन अगरबत्ती में जलाकर रोज पाप करते हैं

बात जब भी भारतीय सँस्कृति की आती है तो उसके हर एक विधान में कुछ ना कुछ वैज्ञानिक कारण छिपा ही होता है बस उसको समझने की बुद्धि होनी चाहिये । ऐसा ही एक विधान है कि भारतीय सँस्कृति में बाँस को जलाना मना किया गया है । यहॉ तक कि अर्थी में प्रयोग होने के बावजूद चिता तक में बाँस को जलाने की मनाही होती है । तो क्या है इसका वैज्ञानिक कारण ? चलिये जानते हैं । आखिर बाँस को जलाने से क्या दिक्कत है और क्यों इसको जलाने से लोगों को बचाने के लिए धर्म से जोड़कर मना किया गया है । बहुत छोटी सी पोस्ट है लेकिन आपको बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर देगी । आगे की स्लाइड में हम आपको बता रहे हैं कि बाँस को जलाने के लिए क्यों मना किया गया है और उसके बाद हम आपको बतायेंगें कि बाँस को ना जलाने का वैज्ञानिक कारण क्या है । अच्छी और अनूठी जानकारी सिर्फ आपके लिए ।

आगे की स्लाइड पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें